
लखनऊ. BSP Candidate List Declared for UP Elections 2022- बसपा प्रमुख मायावती ने पहले चरण की 58 में 53 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। मायावती ने पहली लिस्ट में 25 फीसदी मुस्लिमों को टिकट दिया है। अपने 66वें जन्मदिन पर आयोजित प्रेसवार्ता में मायावती प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करते हुए 2022 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनने का दावा किया है। कहा कि विपक्षी दल साम, दंड भेद और हर तरह के हथकंडे अपना कर बीएसपी की सरकार को सत्ता में आने से रोकना चाहते हैं। यूपी ही नहीं देश के लोग मान रहे हैं कि विधानसभा नतीजे आने के बाद स्थितियां बदलेंगी। 2022 परिवर्तन का साल है इसमें परिवर्तन होगा।
मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद और बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के बेटे कपिल मिश्रा का खुलकर नाम लिया। कहा कि अगर बीजेपी इसी तरह प्रोपगैंडा फैलाती रही तो आकाश आनंद को आगे बढ़ाऊंगी, कपिल मिश्रा भी इस समय सामने आकर युवाओं को आगे ला रहे हैं। आकाश आनंद धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है। उचित समय पर सबको सीधा मौका दिया जाएगा। मायावती ने कहा कि मेरा खुद का कोई निजी परिवार नहीं है। मेरा परिवार पूरा प्रदेश है।