Sunday , May 28 2023

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हादसे का शिकार हुए जौनपुर के BSA गोरखनाथ पटेल, आग का गोला बनी उनकी गाड़ी

बाराबंकी. Purvanchal Expressway Accident: जनपद बाराबंकी से होकर गुजरे पूर्वांचल एक्सप्रेस पर आज भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे के बाद बोलेरो में जबरदस्त आग लग गई। इस हादसे में जौनपुर जिले के बीएसए गोरखनाथ पटेल (BSA Gorakhnath Patel) और उनका चालक घायल हो गया है। हादसे के बाद बीएसए और उनका ड्राइवर जैसे ही गाड़ी से बाहर निकले, उनकी गाड़ी में आग लग गई। हालांकि गनीमत रही की गाड़ी में आग लगने से पहले बीएसए गोरखनाथ पटेल और उनका चालक बोलेरो से बाहर निकल चुके थे।

बाल-बाल बचे जौनपुर के BSA गोरखनाथ पटेल
यह हादसा बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज क्षेत्र के बीच से होकर गुजरे पूर्वांचल एक्सप्रेस पर हुआ। यहां जौनपुर जिले के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल अपनी बोलेरो गाड़ी से जौनपुर से लखनऊ के लिए निकले थे। इस दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेस पर हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज के बीच एक्सप्रेस-वे दौलतपुर टोल प्लाजा के पास पहले से खड़ी एक दूसरी बोलेरो में बीएसए की बोलेरो जा टकराई। हादसे के बाद जौनपुर के बीएसए और उनके चालक राकेश कुमार को गंभीर चोटें आईं। वहीं दोनों लोग जैसे ही गाड़ी से बाहर निकले बोलेरो में जबरदस्त आग लग गई।

इलाज के बाद लखनऊ रेफर
वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बीएसए गोरखनाथ पटेल और उनके ड्राइवर को सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया। जहां उनका प्राथमिक उपचार कराया गया। हालांकि दूसरे वाहन के लोग घायल नहीं हुए और बाल बाल बच गए। बाराबंकी पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद जौनपुर के बीएसए और उनके ड्राइवर का प्राथमिक उपचार कराया गया। उपचार के बाद उन्हें लखनऊ के लिये रेफर कर दिया गया।