
लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा उपचुनाव जिताने के लिए राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा ने समर्थन दे दिया है। गुरुवार को ब्राह्मण युवजन सभा ने उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास व ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा को अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश में मोदी और प्रदेश में योगी जैसा ईमानदार, सक्षम नेतृत्व है इसलिए हम लोग एकतरफा जीतेंगे।
राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्वपीठ मां शाकुम्भरी पीठाधीश्वर महंत स्वामी भृगुवंशी आशुतोष पांडे ने कहा कि रामपुर लोकसभा व आजमगढ़ लोक सभा में ब्राह्मण युवजन सभा के कार्यकर्ता एकजुट होकर बीजेपी प्रत्याशी को समर्थन करेंगे। साथ ही 2024 में जीत की अग्रिम बधाई भी दी है।
भृगुवंशी आशुतोष पांडे ने कहा योगी राज में पुरोहित कल्याण बोर्ड का गठन, भगवान परशुराम जन्मस्थली को पर्यटन स्थली घोषित करने का काम हुआ है। उन्होंने कहा कि यूपी में अब मां, बहन, बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है, क्योंकि यहां कानून का राज है जबकि पांच साल पहले सप्ताह में चार दंगे होते थे कर्फ्यू लगता था। समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा शासन में एक कुनबे को लाभ मिलता था जबकि बीजेपी शासन में पिछड़े, दलित सभी को लाभ मिल रहा है, इसलिए एकतरफा वोट बीजेपी को देंगे।
कैबिनेट मंत्री ने बताया क्यों जीतेंगे चुनाव
कैबिनेट मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा हमारे पास ईमानदार और सक्षम नेतृत्व है, इसलिये हम दोनों सीटों पर एकतरफा जीत दर्ज करेंगे। सपा शासन में अराजकता थी, लेकिन अब यहां कानून का राज है। लोगों को बिजली मिल रही है। गरीबों का सम्मान हो रहा है। उन्हें प्रधानमंत्री आवास मिल रहा है। सभी वर्ग के लोग खुशहाल हैं। ब्राह्मण युवजन सभा के समर्थन को लेकर कैबिनेट मंत्री ने उनका कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया।