
दिल्ली. Brahmastra Box office collection. बॉक्स ऑफिस पर अपने दूसरे वीकेंड के करीब पहुंचते-पहुंचते ब्रह्मास्त्र की रफ्तार लगातार बनी हुई है। रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की फिल्म के छठे दिन के बॉक्स ऑफिस के आंकड़े दोहरे अंकों में बने हुए हैं। फिल्म ने बुधवार को भारत में सभी भाषाओं में 10.5 करोड़ रुपए की कमाई की। इसी के साथ फिल्म ने छह दिनों में कुल 164.40 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर लिया है।
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने ट्विटर पर फिल्म के घरेलू आंकड़े साझा करते हुए लिखा, “#ब्रह्मास्त्र का सभी भाषाओं से नेट करेक्शन शुक्र – ₹ 37.50 करोड़ शनि – ₹ 42.50 करोड़ सूर्य – ₹ 45 करोड़ सोम – ₹ 16.40 करोड़ मंगल – ₹ 12.50 करोड़ बुध – ₹ 10.50 करोड़ कुल – ₹ 164.40 करोड़ नेट कमाई। फिल्म पहले सप्ताह में 173 करोड़ रुपए कमा लेगी।
सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक ब्रह्मास्त्र भाग एक: शिव ट्रिलॉजी ‘एस्ट्रावर्स’ की पहली किश्त है। यह अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित और करण जौहर द्वारा निर्मित है। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ बॉलीवुड को भी उम्मीद देने में कामयाब रही है, जो अक्षय कुमार-स्टारर ‘पृथ्वीराज’, आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ और रणबीर की फिल्म ‘शमशेरा’ जैसी बड़ी फिल्मों के खराब प्रदर्शन से जूझ रहा है।