
दिल्ली. Brahmastra collection Day 2. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र आखिरकार 9 सितंबर को रिलीज हो गई। यह लगभग 300 करोड़ रुपये के भारी बजट पर बनी थी। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और दुनियाभर से इसने पहले दिन ही कुल 75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। वहीं दूसरे दिन का कलेक्शन पहले दिन से भी ज्यादा है। अनुमान हैं कि ब्रह्मास्त्र रविवार को 100 करोड़ रुपये का आंकड़े पार कर करीब 130 करोड़ की कमाई कर लेगी। फिल्म ने पहले दिन भारत में 36 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो दूसरे दिन बताया जा रहा है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ ने 42 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसमें पांच करोड़ दक्षिण भारत से शामिल है। पहले दिन से कमाई के मामले में यह काफी बड़ा उछाल है। इस हिसाब से फिल्म ने दि दिनों में 78 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है।
वर्तमान में ब्रह्मास्त्र दुनिया भर में 8,913 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है, जो किसी भी बॉलीवुड फिल्म के लिए सबसे व्यापक रिलीज में से एक है। इनमें केवल भारत की 5,019 स्क्रीन्स शामिल है। फिल्म को समीक्षकों से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है। लेकिन वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी शानदार है। खासतौर पर फिल्म के एक्शन सीक्वेंस और वीएफएक्स की खूब तारीफ हो रही है। ट्रेंड को देखें, तो आज रविवार के दिन फिल्म 45 करोड़ रूपए से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है।
ये भी पढ़ें- Brahmastra Box office collection- रणबीर-आलिया की ‘ब्रह्मास्त्र’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर गाड़े झंडे, कमाए 32 करोड़
करण जौहर-आलिया भट्ट ने कहा शुक्रिया-
शुक्रवार को करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी कि फिल्म ने पहले दिन दुनिया भर में 75 करोड़ की कमाई की है। उन्होंने लिखा, “विनम्र … आभारी … अपने उत्साह को नियंत्रित नहीं कर सकता!”आलिया भट्ट ने भी अपने इंस्टाग्राम पर डायरेक्टर अयान मुखर्जी का एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें फिल्म देखने वालों का शुक्रिया अदा किया। अयान ने लिखा “आभार, उत्साह, आशा! हमारी फिल्म की संस्कृति को जीवंत और गतिशील बनाए रखते हुए, ब्रह्मास्त्र का अनुभव करने के लिए सिनेमाघरों में जाने वाले हर किसी को बहुत-बहुत धन्यवाद।