
दिल्ली. Brahmastra 8 days collection. निर्देशक अयान मुखर्जी की फैंटेसी ड्रामा फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने कमाई के मामले में अपनी रिलीज के दूसरे शुक्रवार को अच्छी छलांग लगाई है। गुरुवार को जहां फिल्म ने नौ करोड़ रुपए कमाए थे, तो वहीं अपने दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 9.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। जिसके साथ ही फिल्म का भारतीय सभी भाषाओं से कुल कलेक्शन 182.90 करोड़ रुपए हो गया है। अनुमान है कि शनिवार और रविवार को कमाई में और बड़ा उछाल देखने को मिलेगा। रविवार तक फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल भी हो जाएगी।
रविवार तक कमा सकती है 212 करोड़ रुपए-
ब्रह्मास्त्र ने हिंदी भाषा से 161 करोड़ रुपये और दक्षिण भारतीय भाषाओं में सामूहिक रूप से 20 करोड़ रुपये कमाए हैं। वही रिपोर्ट बताती है कि दूसरे वीकेंड पर हिंदी वर्जन का दबदबा रहेगा और फिल्म 40 करोड़ रुपये और जमा कर सकती है। रविवार तक फिल्म का कुल 212 करोड़ रुपये कमा सकती है।
भूल भुलैया 2 होने वाली है पीछे-
ब्रह्मास्त्र फिल्म कार्तिक आर्यन-स्टारर ‘भूल भुलैया 2’ (185 करोड़ रुपये) के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर जाएगी। जिसके बाद यह ‘द कश्मीर फाइल्स’ (लगभग 252 करोड़ रुपये) के बाद साल की दूसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी। हालांकि, द कश्मीर फाइल्स और भूल भुलैया 2 को छोटे बजट में बनाया गया था। कहा जाता है कि ब्रह्मास्त्र का बजट 400 करोड़ रुपये है। ऐसे में निर्माताओं को प्रॉफिट में होने के लिए बजट के ज्यादा की कमाई करनी ही होगी।