
दिल्ली. निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने सोमवार की महत्वपूर्ण परीक्षा पास कर ली है। एनटरटेनमेंट वेबसाइट पिंकविला के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन में 16.25 करोड़ रुपये कमाए है। हिंदी भाषा से 14.25 करोड़ रुपये और साउथ की भाषाओं से 2 करोड़ रुपये का फिल्म ने कलेक्शन किया है। वहीं बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत ‘ब्रह्मास्त्र’ ने चार दिनों में भारत में 143 करोड़ रुपये और विदेशी बाजारों से 65 करोड़ रुपये की कमाई की है। मतलब चार दिनों में वर्ल्डवाइड फिल्म ने लगभग 209 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। पद्मावत (11.50 मिलियन डॉलर), धूम 3 (10.30 मिलियन डॉलर), सुल्तान (9.60 मिलियन डॉलर), दिलवाले (8.80 मिलियन डॉलर) और दंगल (8.70 मिलियन डॉलर) के बाद ब्रह्मास्त्र विदेशी बाजारों में बॉलीवुड का पांचवी सबसे बड़ी फिल्म बनी है।
पहले सप्ताह कमा सकती है 175 करोड़ रुपए-
ब्रह्मास्त्र पहले सप्ताह में करीब 175 करोड़ रुपये कमा सकती है। रविवार तक फिल्म 200 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो सकती है। यह आंकड़े भारत में सभी भाषाओं को देखते हुए पार किए जा सकते हैं। फिल्म लगभग 410 करोड़ रुपए के भारी भड़कम बजट में बनी है। ऐसे में प्रॉफिट में रहने के लिए इसे दुनियाभर से ही सही लगभग 450 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी।
रणबीर कपूर की वापसी-
फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘संजू’ के बाद यह फिल्म भी 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली रणबीर कपूर की तीसरी फिल्म बन जाएगी। शमशेरा, बॉम्बे वेलवेट व जग्गा जासूस के जैसी बड़ी बजट फ्लॉप फिल्मों के बाद ‘ब्रह्मास्त्र’ रणबीर के करियर को दोबारा ट्रैक पर ले आई है। ब्रह्मास्त्र का अब तक का प्रदर्शन बहुत अच्छा है और अगर फिल्म यही गति जारी रखती है, तो निश्चित रूप से फिल्मकार समय से पहले ही दूसरे भाग को बना सकते हैं। विदेशी प्रदर्शन भी उत्साहजनक है और फिल्म जल्द ही इंटरनेशनल बेल्ट में भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।