Thursday , June 1 2023

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह पार लगाएंगे बीजेपी की नैया?

चंडीगढ़. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी की आंधी में कांग्रेस और भाजपा सहित सभी दल उड़ गये थे। 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में बीजेपी ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पार्टी में लाकर बड़ा दांव चला है। कैप्टन के साथ ही पूर्व विधायकों व पूर्व सांसदों सहित कई दिग्गज नेता भी भाजपा में शामिल हो गये। ऐसे में सवाल तो बनता है कि क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की नैया पार लगा पाएंगे?

भाजपा नेताओं का मानना है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के शामिल होने से सिख वोटर्स का रुझान पार्टी की तरफ बढ़ेगा वहीं, नाराज किसान आंदोलनकारियों को भी मनाना आसान होगा। कैप्टन के इशारे में भाजपा में अभी तक जो नेता शामिल हुए हैं, उनमें ज्यादातर मालवा बेल्ट से आते हैं, जहां भाजपा का कभी कोई जनाधार नहीं रहा। पार्टी नेताओं का यह भी मानना है कि पंजाब में अगर कैप्टन कमांडिंग पोजिशन पर रहे तो आगामी चुनावों में वह बीजेपी के जीत आधार भी बन सकते हैं।

पंजाब में कैप्टन को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी
भारतीय जनता पार्टी जल्द ही पंजाब के पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल करने जा रही है। जनवरी 2023 में मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा का कार्यकाल खत्म हो रहा है, ऐेसे में यह जिम्मेदारी कैप्टन दी जा सकती है। इसके अलावा चर्चा है कि उन्हें किसी राज्य का राज्यपाल बनाने और भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाने की भी है। बीजेपी में उनका क्यो ओहदा होता है, यह जल्द साफ हो जाएगा। फिलहाल, विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कैप्टन के शामिल होने से पंजाब के भाजपा कार्यकर्ताओं में अब नया जोश नजर आ रहा है।