
लखनऊ. केद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के सरकारी कर्मचारियों के लिए आज एक बार फिर बड़ा बदलाव हो गया है। आज से सभी केंद्रीय सरकारी दफ्तरों में फिर से बायोमेट्रिक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज कराने का पुराना नियम शुरू हो गया। इस नियम को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप के दौरान बंद कर दिया गया था। लेकिन अब जहां कोरोना महामारी का प्रकोप थमता नजर आ रहा है तो हर क्षेत्र में पुराने नियन धीरे-धीरे बहाल हो रहे हैं। वहीं इस दौरान केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को भी दी जा रही सहूलियत को आज से खत्म कर दिया गया। आज से एक बार फिर से केंद्रीय कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक सिस्टम (Biometric Attendance System) से दर्ज होगी। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों को ऑफिस में पूरे समय की हाजिरी लगानी होगी। यानी ऑफिस से वापस जाते समय भी कर्मचारियों को बायोमेट्रिक सिस्टम पर थंब लगाकर ही ऑफिस से निकलना होगा। जिसके बाद ही कर्मचारियों की पूरे दिन की अटेंडेंस मानी जाएगी।
आज से फिर लागू हुआ पुराना नियम
बायोमेट्रिक सिस्टम (Biometric Attendance System) को लेकर सभी केंद्रीय कार्यालयों में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था। जिसे आज से लागू कर दिया गया है। नरेंद्र मोदी सरकार में डिप्टी सेक्रेटरी उमेश कुमार भाटिया के मुताबिक कोरोना महामारी के दौरान जहां सरकारी दफ्तरों में कम संख्या में कर्मचारियों को बुलाने और काम के घंटे कम करने जैसी रियायतें दी गई थी, लेकिन अब हालात थोड़ा सुधरते ही इन सभी रियायतों को धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है। इसी क्रम में आज से यानी 8 नवंबर से हर कर्मचारी को बॉयोमेट्रिक मशीन से अपनी उपस्थिति दर्ज भी करानी होगी। हालांकि बायोमेट्रिक सिस्टम से अटेंडेंस के साथ ही इन नियमों को भी साथ ही लागू किया गया है। जो इस प्रकार हैं…
- बॉयोमेट्रिक मशीन (Biometric Machine) के पास सैनिटाइजर रखना जरूरी होगा।
- कर्मचारियों को हाजिरी लगाने से पहले और बाद में हाथों को सैनिटाइज करना जरूरी होगा।
- बॉयोमेट्रिक मशीन में अटेंडेंस लगाते समय कर्मचारियों को आपस में 6 फीट की दूरी बनाए रखनी होगी।
- सभी कर्मचारियों को कार्यालय में हर समय मास्क लगाये रखना होगा।
- बायोमेट्रिक मशीन (Biometric) के टचपैड को समय-समय पर सैनिटाइज करने के लिए कर्मचारियों की तैनाती करनी होगी।
अब बायोमेट्रिक सिस्टम से लगेगी अटेंडेंस
आपको बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरल के दौरान इस साल 14 जून को कम से कम कर्मचारियों के साथ सरकारी कार्यालयों में काम शुरू किया गया था। जबकि कई कर्मचारियों को ऑफिसों में आने से छूट भी दी गई थी। कोरोना को देखते हुए कुछ शर्तों के साथ उपस्थिति रजिस्टर बनाए रखने के आदेश के साथ बायोमेट्रिक को बंद कर दिया गया था। जिसे आज से फिर से शुरू कर दिया गया है। जिसके बाद से सभी केंद्रीय कर्मकारियों को अब बायोमेट्रिक सिस्टम (Biometric Attendance) से अटेंडेंस लगानी होगी। जानकारी के मुताबिक जल्द ही यह नियम प्रदेश सरकार भी लागू कर सकती है।