Thursday , June 1 2023

एक छात्रा के सैनिटरी पैड के सवाल पर महिला IAS अधिकारी का बेतुका जवाब, बोलीं- कल को कंडोम मांगा जाएगा?

पटना. सोशल मीडिया पर बुधवार से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एक छात्रा के सवाल पूछने पर उसे पाकिस्तान जाने और निरोध (कंडोम) प्रदान करने जैसी बातों का जिक्र करते नजर आ रही हैं। वीडियो में एक सम्मेलन होता दिख रहा है। जिसमें मंच पर जब एक छात्रा ने एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी से पूछा कि सरकार सैनिटरी पैड क्यों नहीं दे सकती है, तो इसपर अधिकारी ने उसे फटकार लगाते हुए कहा कि कल को आप परिवार नियोजन की आयु प्राप्त कर लेंगे और आप उम्मीद करेंगे कि सरकार निरोध (कंडोम) भी प्रदान करे।

कौन है यह अधिकारी-

दरअसल यह भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हरजोत कौर बम्हरा हैं, जिन्हें कथित तौर पर ऐसा जवाब देते देखा और सुना जा सकता है। 1992 बैच की आईएएस अधिकारी सुश्री बम्हरा, महिला एवं बाल कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव हैं और बिहार महिला एवं बाल विकास निगम की प्रमुख भी हैं।

यह पूछा था सवाल-

यूनिसेफ और अन्य संगठनों के सहयोग से लड़कियों के मूल्य को बढ़ाने के लिए राज्य महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा एक कार्यशाला में आयोजन हुआ था। इसमें एक सरकारी स्कूल की छात्रा पूछती है कि जब सरकार हमें स्कूल यूनिफॉर्म, स्कॉलरशिप और बहुत सी चीजें मुहैया करा रही है, तो वह 20-30 रुपये का व्हिस्पर [सैनिटरी पैड का एक ब्रांड] क्यों नहीं दे सकती?

फिर आया जवाब-

इस सवाल पर पहले तो वहां मौजूद सभी लोग ताली बजाते हैं। फिर आईएएस अधिकारी का जवाब आता है। वह कहती हैं कि हमें मानसिकता बदलने की जरूरत है। क्यों सरकार आपको सब कुछ मुफ्त प्रदान करे? कल आप कहेंगे कि सरकार हमें जींस उपलब्ध कराए, उसके बाद कुछ सुंदर जूते दे? और अंत में परिवार नियोजन के समय आप सरकार से अपेक्षा करेंगे कि वह निरोध [कंडोम का ब्रांड] भी प्रदान करे।

छात्रा ने किया टूटे शौचालय का जिक्र-

जब एक अन्य छात्रा बमरा को अपने स्कूल में टूटे शौचालय के दरवाजे के बारे में बताती है, जिसमें लड़के प्रवेश कर सकते हैं, तो अधिकारी ने शांत स्वर में उससे पूछा कि मुझे बताओ, क्या आपके घर में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय हैं? अगर आप अलग-अलग जगहों पर बहुत सी चीजें मांगते रहेंगे, तो यह कैसे काम करेगा?”

कहा- जाइये पाकिस्तान-

छात्रा ने यह भी कहा कि सरकार को आर्थिक मदद करनी चाहिए क्योंकि वह हमसे वोट लेने आती है। इस पर कौर बोलती हैं कि बेवकूफी की इंतहा है। वोट आप पैसे की एवज में देती हैं? तो पाकिस्तान जाइये।

वीडियो को बताया झूठा-

सूत्रों ने बताया कि छात्राओं और अधिकारी के बीच हिंदी में प्रश्न-उत्तर का एक सत्र चल रहा था। वीडियो पर मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब में सुश्री बमराह ने कहा कि यह एक घटना की झूठी, दुर्भावनापूर्ण और गलत रिपोर्टिंग है। मुझे महिलाओं के अधिकारों और सशक्तिकरण के सबसे मुखर लोगों में से एक के रूप में जाना जाता है। हो सकता है कि कुछ शरारती तत्वों ने मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए ऐसे प्रयास किए हों।