
बाराबंकी. UP Election 2022: जनपद बाराबंकी में जिला प्रशासन और पुलिस ने अर्द्धसैनिक बल की मौजूदगी में सदर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक धर्मराज यादव उर्फ सुरेश यादव के भतीजे, खनन माफिया, बहराइच के शराब माफिया सहित सात आरोपितों की गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत पांच करोड़ 44 लाख की संपत्ति जब्त की। इनमें माफियाओं की ज्यादातर लक्जरी गाड़ियां और जेसीबी शामिल हैं। इसके अलावा बाराबंकी के रानीगंज कांड के आरोपी दानवीर सिंह की दस दिन पहले भी प्रशासन ने सवा दो करोड़ की संपत्ति जब्त की थी। मादक पदार्थ तस्कर की अब तक कुल 9.15 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।
सपा विधायक के भतीजे पर चला हंटर
पुलिस प्रशासन ने जो कार्रवाई की है उसमें समाजवादी पार्टी के विधायक धर्मराज यादव उर्फ सुरेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव का पुत्र अर्जुन यादव शामिल हैं। अर्जुन यादव बाराबंकी की कोतवाली नगर के मकदूमपुर का निवासी है। इसके अलावा कोतवाली नगर के भुहेरा गांव में रहने वाले खनन माफिया विनोद यादव के खिलाफ सतरिख पुलिस ने आठ अक्टूबर 2020 को गैंगस्टर का मुकदमा लिखा था। इसमें गिरोह के सरगना विनोद यादव सहित कुल आठ लोग शामिल थे। इनमें विनोद का भाई राजकुमार, सतरिख के संदौली उमरपुर का उमेश यादव, कोठी के महरूपुर का पंकज वर्मा, दीपक, सतरिख के नरायनपुर का पंकज यादव और भुहेरा का अवधराम शामिल हैं। गैंगस्टर 14 (1) के तहत पुलिस ने गैंग के सदस्याें की वह संपत्ति चिन्हित की जो आपराधिक गतिविधियों के जरिये कमाए गए धन से खरीद गई थी। पुलिस ने आरोपियों के घर जाकर नोटिस चस्पा की और कार्रवाई करते हुए मुनादी भी कराई।
ये लग्जरी गाड़ियां हुई जब्त
जो संपत्ति जब्त है उसमें सपा विधायक के भतीजे अर्जुन यादव की बीएमडब्ल्यू, ऑडी, हेक्टर डीआई और हांडा सिटी जैसी लग्जरी कार सहित एक डंपर शामिल है। इसकी कीमत एक करोड 43 लाख 33 हजार 767 रुपये है। इसके अलावा माफिया विनोद यादव का मकान, उसके चार डंपर और एक जेसीबी जब्त की गई है, जिसकी कीमत एक करोड़ 79 लाख 83 हजार 74 रुपये है। साथ ही माफिया पंकज का एक डंपर, जेसीबी और एक स्कार्पियो कार जिसकी कीमत 62 लाख 74 हजार 74 रुपये और माफिया दीपक कुमार का एक डंपर जिसकी कीमत 22 लाख 55 हजार 74 रुपये है।
शराब माफिया के खिलाफ भी कार्रवाई
इसके अलावा बाराबंकी के रानीगंज कांड के आरोपी बहराइच के कोतवाली देहात के हरिहरपुर रैकवारी के निवासी शराब माफिया दानवीर सिंह के घर भी पहुंचकर पुलिस-प्रशासन की टीम ने यह कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा की और मुनादी कराई। जब्त संपत्तियों में दानवीर सिंह के 15 लाख कीमत के वाहन और कृषियंत्र भी शामिल हैं। वहीं दानवीर सिंह के पुत्र परमवीर सिंह की कंपनी शिवाय कंस्ट्रक्शन के जेसीबी सहित 40 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। दूसरे पुत्र धर्मवीर सिंह के 45 लाख कीमत के बस और दूसरी गाड़ियां और तीसरे पुत्र राजवीर सिंह की 35 हजार की कीमत की बाइक आदि संपत्ति शामिल है। आपको बता दें कि बाराबंकी में कुछ साल पहले रानीगंज में जहरीली शराब कांड हुआ था, जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। दानवीर सिंह उसी कांड का मास्टरमाइंट है।
नहीं बख्शा जाएगा कोई
वहीं इस कार्रवाई को लेकर बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि बाराबंकी जिले में ऐसे माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। मादक पदार्थ तस्कर, शराब और खनन माफिया की गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्त की जा रही है। यह कार्रवाई बिना किसी रोकटोक के जारी रहेगी और दो भी दोषी होगा, वह चाहे जितना ताकतवर हो, उसे बक्शा नहीं जाएगा।