Thursday , June 1 2023

भुवनेश्वर कुमार को 19वां ओवर और टीम इंडिया की हार तय… एशिया कप से अब तक तीन बार हो चुका है ऐसा

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है। 20 ओवरों में 208 रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया अपने ही घर में 4 विकेट से मैच हा गई। विश्व कप से पहले इस तरह का प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट फैंस के दिल को तोड़ दे रहा है। हर मैच की तरह इस मैच में हार के कई कारण थे, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में भुवनेश्वर कुमार का 19वां ही है। इस ओवर में उन्होंने 16 रन लुटाकर भारत की हार तय कर दी थी। इससे पहले एशिया कप में भी भुवनेश्वर के 19वें ओवर ने ही एक नहीं दो बार भारतीय टीम को हार सुनिश्चित कर दी थी।

मोहाली में भारत की हार के लिए लोग भुवनेश्वर कुमार के 19वें ओवर को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है। कप्तान रोहित शर्मा को भी कोसा जा रहा है कि हर बार वह भुवनेश्वर को 19वां ओवर ही क्यों देते हैं। फैंस भुवनेश्वर कुमार को टीम से बाहर करने और मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप जैसे गेंदबाजों को वापस लाने की मांग कर रहे हैं।

भुवनेश्वर कुमार का 19वां ओवर…
मंगलवार को मोहाली में रोहित शर्मा ने जैसे ही भुवनेश्वर कुमार को 19वां ओवर दिया फैंस का दिल आशंकाओं से भरा हुआ था। 19ओवर काफी महत्वपूर्ण था। रोहित शर्मा को उम्मीद थी अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कसा ओवर डालेंगे और विकेट निकालेंगे। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ। इस ओवर में उन्होंने 16 रन लुटाकर भारत की हार सुनिश्चित कर दी। चार ओवरों में उन्होंने 52 रन लुटा दिये।

एशिया कप में भुवनेश्वर के दो ओवर…
ऐसा पहली बार नहीं जब भुवनेश्वर कुमार के 19वें ओवर में हार-जीत का फैसला तय किया है। एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 26 रन चाहिए थे। 19वां ओवर भुवनेश्वर के पास थी, जिसमें उन्होंने 19 रन लुटाकर भारत की हार सुनिश्चित कर दी थी। इसी तरह श्रीलंका के खिलाफ भारत को दो ओवरों में 21 रन बचाने थे। वहां भी 19वां ओवर भुवनेश्वर कुमार के ही पास था। इस मैच में भी श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने उनके 19वें ओवर में 14 रन कूटकर भारत की हार सुनिश्चित कर दी थी।

क्या विश्वकप में भुवनेश्वर कुमार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे?
सोशल मीडिया पर फैंस भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि अब टीम में उनकी जगह नहीं बनती है। भले वह मैच विनर्स रहे हैं, लेकिन उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें विश्वकप से बाहर बिठाना ही ठीक रहेगा। भुवनेश्वर कुमार ने अब 240 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 250 विकेट हैं। तीन बार वह 5 विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं। दर्जनों बार उन्होंने भारत को मैच जिताये भी हैं, लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन्हें बाहर करने की मांग उठ रही है।

यह भी पढ़ें: मोहाली में भारत की करारी हार, 208 रन भी नहीं बचा पाये इंडियन बॉलर्स, ऐसे जीता ऑस्ट्रेलिया