Tuesday , June 6 2023

Bhool Bhulaiyaa 2 box office collection- बॉलीवुड को दोबारा ट्रैक पर लाई कार्तिक आर्यन की फिल्म, पहले दिन कमाए 14.11 करोड़

दिल्ली. Bhool Bhulaiyaa 2 box office collection Day 1. साउथ फिल्मों का इन दिनों दबदबा है, वह भी ऐसा कि बिग स्टारर बॉलीवुड फिल्मों रनवे 34, बच्चन पांडे, हीरोपंती, धाकड़, जर्सी जैसी फिल्मों को एक दिन भी ठीक से टिकने का मौका नहीं मिला। जिससे लोग भी निराश है, लेकिन 20 मई को रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने उम्मीद जगाई है। फिल्म ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपए का शानदार नेट कलेक्शन किया है। न सिर्फ इसने अभिनेता कार्तिक आर्यन की डूबती हुई नैया को पार लगाने का काम किया है बल्कि बॉलीविड को दोबारा ट्रैक पर लाने की भी सफल कोशिश की है। अनुमान है कि फिल्म पहले वीकेंड में करीब 45-50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है। यह बॉलीवुड को रिवाइव करने की सफल कोशिश कही जा रही है। वहीं अगले सप्ताह आयुष्मान खुर्राना की फिल्म ‘अनेक’ इस काम को आगे बढ़ा सकती है।

ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 2 Movie Review- फैमिली एंटरटेनर है कार्तिक, कियारा और तब्बू की हॉरर-कॉमेडी फिल्म

इस साल की सबसे बड़ी नॉन हॉलीडे बॉलीवुड फिल्म बनी भूल भुलैया 2-

फिल्म समीक्षक व बिजनेस अनालिस्ट तरन आदर्श ने जानकारी देते हुए बताया कि भूल भुलैया 2 उम्मीद, खुशी और मनोबल बढ़ाती। जिन लोगों ने कुछ फ्लॉप फिल्मों के कारण बॉलीवुड की आलोचना की थी, वह अब शांत हैं। कम टिकट रेट के बावजूद कार्तिक आर्यन की फिल्म ने 14.11 करोड़ रुपए कमाए हैं, जो कार्तिक की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर है।

नॉन हॉलिडे के हिसाब से भी यह इस साल की सबसे बड़ी ओपनर है। इससे पहले गंगुबाई काटियावाड़ी ने 10.50 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं बच्चन पांडे होली के दिन रिलीज हुई थी, लेकिन सिर्फ 13.25 करोड़ रुपए की कमाई ही फिल्म कर पाई थी।

कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनर-

वहीं लव आजकल 2 और धमाका के फ्लॉप होने के बाद कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म से शानदार कमबैक किया है। यही नहीं भूल भुलैया 2 उनकी सभी पिछली फिल्मों से बड़ी ओपनर साबित हुई है। 2020 की फिल्म LoveAajKal ने 12.40 करोड़ कमाए थे। 2019 की फिल्म Pati Patni Aur Woh ने पहले दिन 9.10 करोड़ रुपए, 2019 की Luka Chuppi ने 8.01 करोड़ रुपए 2015 Pyaar Ka Punchnama 2 ने 6.80 करोड़ रुपए, 2018 में आई फिल्म Sonu Ke Titu Ki Sweety ने 6.42 करोड़ रुपए, वहीं 2011 में आई फिल्म Pyaar Ka Punchnama ने पहले दिन 92 लाख रुपए का बिजनेस किया था।