
नई दिल्ली. Bharat Bandh 28-29 march- केंद्र सरकार की नीतियों से कर्मचारियों, किसानों और आम लोगों पर पड़ रहे नकारात्मक असर का आरोप लगाते हुए केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और बैंक कर्मचारियों की असोसिएशन ने आज से दो दिन के भारत बंद का आह्वान किया है। यूनियनों का दावा है कि उनकी हड़ताल में रोडवेज, ट्रांसपोर्ट और बिजली कर्मचारी भी शामिल हो गये हैं। साथ ही कोयला, रेलवे, इंश्योरेंस, डिफेंस, टेलिकॉम, तेल और पोस्टल जैसे अन्य संगठनों का सहयोग मिला है। बैंकिंग और दूसरी जरूरी सेवाओं पर हड़ताल का असर पड़ सकता है। एसबीआई ने कहा कि दोनों दिन बैंकों का काम प्रभावित होगा। पश्चिम बंगाल और केरल में सबसे ज्यादा भारत बंद का असर दिख रहा है जबकि यूपी में इसका असर मिला-जुला है।
उधर, पावर मिनिस्ट्री ने सभी राज्यों को पत्र भेजकर बिजली सप्लाई सामान्य रूप से जारी रखने को कहा है। आपात स्थिति को संभालने के लिए पावर स्टेशनों पर अतिरिक्त मैनपावर तैनात करने को कहा गया है। साथ ही हॉस्पिटल, डिफेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर और रेलवे जैसी जरूरी सेवाओं को बिजली सप्लाई जारी रखने के लिए सभी कंट्रोल रूम को अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि कर्मचारी संगठन अभी स्ट्राइक टाल दें। वे इसे भविष्य में किसी अनुकूल तारीख के दिन रख सकते हैं।