Sunday , May 28 2023

Team India squad for Asia Cup 2022: एशिया कप में बल्लेबाजों से भरी है टीम इंडिया, गेंदबाजी चिंता का विषय

स्पोर्ट्स डेस्क. Team India squad for Asia Cup 2022- एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। 15 सदस्यीय घोषित टीम में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और लोकेश राहुल की वापसी हुई है। वहीं, चोट के कारण जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल नहीं किया गया है। मोहम्मद शमी, संजू सैमसन और ईशान किशन को टीम में जगह नहीं मिली है। रोहित शर्मा टीम के कप्तान और लोकेश राहुल उपकप्तान होंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह और आवेश खान भी टीम का हिस्सा हैं। 27 अगस्त से एशिया कप के मुकाबले शुरू होंगे और समापन 13 सितंबर को होगा। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 28 अगस्त को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा और 31 अगस्त को दूसरा मैच क्वालीफायर टीम से होगा। फाइनल मुकाबला 13 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा।

तेज गेंदबाजी चिंता का विषय
एशिया कप के लिए घोषित भारतीय टीम में खूब बल्लेबाज हैं, लेकिन तेज गेंदबाजी थोड़ी चिंता का विषय हो सकता है। चोट के कारण तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एशिया कप से बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका है। मोहम्मद शमी को भी टीम में जगह नहीं मिली है। ऐसे में भुवनेश्वर कुमार का साथ देने के लिए टीम में दूसरा अनुभवी तेज गेंदबाज मौजूद नहीं होगा। हालांकि, एशिया कप में युवा गेंदबाजों के पास खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका होगा। खेल के जानकारों का मानना है कि बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय गेंदबाजी यूनिट थोड़ी कमजोर नजर आने वाली है। ऐसे में भारतीय टीम पूरी तरह से बल्लेबाजी पर ही निर्भर रहेगी।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जाडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि विश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

यह भी पढ़ें: Asia Cup का शेड्यूल जारी, 28 अगस्त को दुबई में होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला