Thursday , June 1 2023

Team India For T20 World Cup: दिनेश कार्तिक बोले- Dreams do come true… इन खिलाड़ियों को तवज्जो नहीं देने पर उठे सवाल

स्पोर्ट्स डेस्क. Team India For T20 World Cup- टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। चोट के कारण एशिया कप से बाहर रहे जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल को वर्ल्ड कप के लिए टी-20 टीम में शामिल किया है। चार स्टैंडबाय खिलाड़ियों के नाम भी घोषित किये गये हैं, जिनमें मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि विश्नोई और दीपक चाहर हैं। चोटिल रवींद्र जाडेजा विश्वकप नहीं खेल पाएंगे। टी-20 विश्वकप का आगाज 16 अक्टूबर से होगा और फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा।

विश्वकप में टीम इंडिया दो विकेटकीपर के साथ मैदान में उतरेगी। ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को टीम में जगह दी गई है। टीम के ऐलान होते ही दिनेश कार्तिक ने ट्वीट करते हुए लिखा- Dreams do come true… कार्तिक के इस ट्वीट पर लोग उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं। कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के पास ही रहेगी।

टी-20 वर्ल्डकप के लिए घोषित भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी
मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर

बीसीसीआई के फैसले पर उठे सवाल
विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय टीम में मोहम्मद शमी को नहीं शामिल किये जाने का फैसला लोगों के गले नहीं उतर रहा है। सोशल मीडिया पर लोग बीसीसीआई से सवाल पूछ रहे हैं कि क्या हर्षल पटेल/अर्शदीप सिंह की जगह मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिल सकती थी? श्रेयस अय्यर को भी स्टैंडबाय में रखने के फैसले की आलोचना हो रही है। कहा जा रहा है कि दीपक हुड्डा की जगह अनुभवी श्रेयस अय्यर को 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनाया जा सकता था। संजू सैमसन को भी नहीं शामिल करने पर लोग सवाल पूछ रहे हैं।