Thursday , June 1 2023

यूपी के इकलौते ब्लू बैच अंपायर अमित सिंह कॉमनवेल्थ गेम्स में करेंगे अंपायरिंग, जानें- कैसे बनते हैं blue batch umpire

लखनऊ. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, उत्तरी क्षेत्र, लखनऊ में कार्यरत उत्तर प्रदेश के अकेले ब्लू बैच अम्पायर अमित कुमार सिंह बर्मिंघम कामन्वेल्थ गेम्ज में टेबल टेनिस अंपायर के तौर पर नजर आएंगे। 29 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में अमित को निर्णायक के रूप में नामित किया गया है। अमित में कहा कि ये उनके लिए काफी हर्ष का मौका है। एक भारतीय के रूप में अंतराष्ट्रीय खेलों में अंपायर बनना गौरव का एहसास कराता है।

कौन होते हैं ब्लू बैच अंपायर?
वर्तमान समय में पूरे भारत में टेबिल टेनिस के सिर्फ 13 ब्लू बैच अंपायर हैं, जिनमें से अमित सिंह एक हैं। वह देश के सबसे यंगेस्ट ब्लू बैच अंपायर हैं। इंटरनेशनल अंपायरिंग के बाद ब्लू बैच अंपायरिंग का तमगा मिलता है, जिसे मेनटेन करना काफी मुश्किल होता है। अमित सिंह 2017 में ब्लू बैच अंपायर बने थे, तबसे उन्होंने इसे मेनटेन रखा है। 2010 में इंटरनेशनल अंपायर बने थे अमित सिंह।

सुनें- ब्लू बैच अंपायर अमित सिंह से खास बातचीत…

इन टूर्नामेंट में अंपायरिंग कर चुके हैं अमित सिंह
इससे पहले अमित सिंह ने हैदराबाद में हुई आई.टी.टी.एफ. ग्लोबल जूनियर सर्किट फाइनल 2010 हैदराबाद, थाईलैण्ड जूनियर एण्ड कैडेट ओपेन पटाया (थाईलैण्ड) 2012, कॉमन वेल्थ चैम्पियनशिप, नई दिल्ली 2012, एशियन चैम्पियनशिप भूसान, कोरिया 2013, लूसोफोनिया गेम्स, गोआ 2014, जूनियर एशियन चैम्पियनशिप मुम्बई 2014, जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप – फ्रॉस – 2015, वर्ल्ड जूनियर कैडेट ओपेन 2016, इंडोर आई.टी.टी.एफ. वर्ल्ड टूर इंडिया ओपेन, नई दिल्ली 2017, वर्ल्ड टूर चाइना ओपेन , चैंगडू (चीन) 2017, जूनियर चाइना ओपेन, टाइकन (चीन) 2018, एशियन गेम्स, जकार्ता 2018 , चौथे वर्ल्ड जूनियर एवं कैडेट प्रीमियम बेल्जियम ओपेन -2019, जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप – थाईलैण्ड – 2019 में भी अम्पायर की भूमिका निभा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर कमाई के मामले में ‘नंबर वन’ हैं विराट कोहली, हर पोस्ट से कमाते हैं 8 करोड़ रुपए