Saturday , June 3 2023

Bareilly To Lucknow Flight: मात्र 1988 रुपए में करिए बरेली से लखनऊ का हवाई सफर, फ्लाइट आज से शुरू

बरेली. Bareilly To Lucknow Flight- मंगलवार से बरेली और लखनऊ के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू हो गई है। अब मात्र 1988 रुपए में यात्री लखनऊ से बरेली की यात्रा कर सकेंगे। बरेली-लखनऊ हवाई सेवा हफ्ते में तीन दिन ही रहेगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। यात्रियों को असुविधा न हो एयरलाइंस एयर ने बरेली-लखनऊ उड़ान के लिए एटीआर-42 विमान खरीदा है। इसकी सीटें काफी लग्जरी और आरामदायक हैं। इस फ्लाइट के शुरू होने के बाद बरेली से दिल्ली का सफर काफी आसान हो जाएगा। अधिक जानकारी के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर देखें।

बरेली एयरपोर्ट से अभी तक मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली के लिए सीधी फ्लाइट थी, अब लखनऊ तक यह सुविधा शुरू हो गई है। बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बरेली लखनऊ हवाई सेवा जल्द शुरू किए जाने की मांग की थी। तब सीएम योगी ने भी जल्द हवाई यात्रा शुरू करने की बात कही थी।

“2023 तक 5 और जिलों से शुरू हो जाएगी हवाई सेवा”
उत्तर प्रदेश के 9 हवाई अड्डों से देश के 80 बड़े शहरों तक सीधी फ्लाइट है। पिछले पांच वर्षों में प्रदेश हवाई यात्रा को मजबूत करने का जोर दिया गया है। इसे ऐसे समझिये। वर्ष 2014 तक उत्तर प्रदेश में सिर्फ लकनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट ही थे, जिनकी कनेक्टिविटी 15-16 शहरों तक ही थी, लेकिन अब नौ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं, जहां से 80 प्रमुख शहरों के लिए फ्लाइट की सुविधा है। सरकार का दावा है कि अगले साल यानी 2023 तक प्रदेश के अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट और सोनभद्र जिलों से भी हवाई सेवा शुरू हो जाएगी।

यहां से देश के बड़े शहरों को सीधी फ्लाइट
प्रदेश के लखनऊ, बरेली, प्रयागराज, बनारस, गोरखपुर, आगरा, कानपुर, हिंडन, कुशीनगर से देश के सभी बड़े शहरों के लिए सीधी फ्लाइट है।