Sunday , May 28 2023

बाराबंकी में बड़ा हादसा: सड़क के किनारे खड़ी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 4 की मौत, 2 दर्जन घायल

बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में शनिवार तड़के उस वक्त दर्दनाक हादसा हो गया जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से डबल डेकर बस में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि करीब दो दर्जन लोगों को चोटें आई हैं। आधा दर्जन गंभीर घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है, शेष का इलाज बाराबंकी जिला अस्पताल में चल रहा है। यह हादसा बाराबंकी में रामनगर थाना क्षेत्र के महंगूपुर गांव के पास हुआ। हादसे के जानकारी मिलते ही आनन-फानन में रामनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया।

मिली जानकारी के मुताबिक, डबल डेकर बस बहराइच के रुपईडीहा से गोवा जा रही थी। महंगूपुर गांव के पास बस पंक्चर हो गई। ड्राइवर ने सड़क किनारे बस खड़ी की और टायर बदलने लगा। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। यात्रियों के मुताबिक, बस में करीब 150 यात्री सवार थे। सभी नेपाल के रहने वाले हैं और गोवा मजदूरी के लिए जा रहे थे।

शवों का हो रहा पोस्टमार्टम
एएसपी पूर्णेंदु सिंह ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। छह गंभीर घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है, जबकि बाकी यात्रियों का यहीं इलाज किया जा रहा है। सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।