लखनऊ. सरकारी बैंकों के प्राइवेटाइजेशन को लेकर संसद के शीतकालीन सत्र में पेश होने वाले Banking Laws Amendment Act 2021 के बिल के विरोध में United Forum Of Bank Union ने देश भर में दो दिवसीय हड़ताल की। करीब दस लाख बैंक कर्मियों ने इसमें हिस्सा लिया है। लखनऊ के इलाहाबाद बैंक की हजरतगंज स्थित शाखा में भी बैंक कर्मियों ने इकट्ठा होकर धरना प्रदर्शन किया और साथ ही पैदल मार्च निकाला। साथ ही सरकार को चेतावनी दी कि यदि यह बिल लाया गया तो वे किसान आंदोलन की तरह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। देखें पूरा वीडियो.