बलिया. बलिया में यूपी के परिवहन विभाग के एआरएम राकेश श्रीवास्तव का कांवड़ियों का पैर धोते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो रोडवेज बस स्टेशन का है। जहां पर एआरएम अपने विभागीय कर्मचारियों के साथ कांवड़ यात्रियों की सेवा सत्कार कर रहे हैं।वायरल वीडियो में एआरएम कांवड़ यात्रियों के पैर धोकर, उन्हें माला पहनाते और मिठाई खिलाते नजर आ रहे हैं। इस मामले पर जब एआरएम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा करा रहे हैं, उन्हीं की प्रेरणा से ही बलिया में कांवड़ यात्रियों की सेवा की जा रही है।