बलिया. जनपद के गड़वार ब्लॉक के जनेऊपुर गांव में श्री बजरंग जूनियर हाईस्कूल है तो लेकिन सिर्फ कागजों पर। धरातल पर न तो स्कूल चलता है और न ही यहां एक भी बच्चा पढ़ने आता है। वर्षों से यह स्कूल खंडहर की तरह पड़ा हुआ है। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
ग्रामीणों ने बताया कि पहले इस स्कूल में खूब बच्चे पढ़ने आते थे, लेकिन बीते 30-40 वर्षों से यह स्कूल बंद पड़ा हुआ है। अब अगर इस जमीन को पंचायत भवन व शौचालय इत्यादि विकास कार्यों में प्रयोग किया जाए तो गांव के लोगों को काफी सहूलियत होगी। ग्रामीणों ने पूर्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर इसकी जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।