बलिया. बलिया के नरही थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल का वीडियो सामने आया है, जिसमें स्कूल के बच्चों से ही वहां के शौचालय को साफ कराया जाता देखा जा सकता है। सरकारी स्कूल का हेडमास्टर बच्चों से टॉयलेट की सफाई करा रहा है। वायरल वीडियो सोहांव ब्लॉक के पिपरा कला प्राथमिक विद्यालय का है। सार्वजनिक हुए वीडियो में एक शख्स छात्रों को डांटकर विद्यालय का शौचालय साफ करवा रहा है और साफ न करने की स्थिति में शौचालय में ताला डालने की धमकी दे रहा है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनिराम सिंह ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जिले के एक प्राथमिक विद्यालय का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें छात्र शौचालय की सफाई करते नजर आ रहे हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सोहांव के खण्ड शिक्षा अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। जांच रिपोर्ट मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।