Thursday , June 1 2023

बुजुर्ग दंपत्ति की संपत्ति पर माफियाओं का कब्जा, मदद के लिए लगा रहे अधिकारियों के चक्कर

बलिया. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि भू-माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहनी चाहिए। साथ ही निर्देश दिए कि भूमि के अवैध कब्जे की हर शिकायत पर सख्त कार्रवाई की जाए, चाहे वह सरकारी हो या निजी। लेकिन बलिया के बुजुर्ग दंपत्ति की संपत्ति पर से अवैध कब्जे हटाने में पुलिस नाकाम दिख रही है।

मामला सुखपुरा थाना क्षेत्र के बसन्तपुर गाँव का है, जहाँ बुजुर्ग अपनी ज़मीन पर कब्ज़ा को लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। इनका कहना हैं कि कुछ भू माफ़ियाओं की नज़र हमारी ज़मीन पर हैं जिसे वह लोग कब्ज़ा करना चाहते हैं। थाने में गुहार लगाई, लेकिन मदद नहीं मिल रही है। इसको लेकर जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी सदर को उन्होंने पत्र भी दिया हैं और गुहार लगाई है कि कुछ भू माफिया उनकी जमीन पर कब्ज़ा कर रहे हैं।

फिलहाल मामले की गम्भीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी सदर प्रशान्त नायक ने पुलिस को बुजुर्ग दम्पती की मदद करते हुए अवैध कार्यो को रोकवाने के निर्देश दिए हैं।