
बलिया. यूपी के बलिया के बैरिया तहसील के गोपालनगर में सरयू नदी में कटान से लोग परेशान है। नदी का पानी किनारे तक पहुंचने की वजह से लोगों में दहशत है। इस वजह से किनारे के क्षेत्रों में लोग अपना आशियाना छोड़ दूसरी सुरक्षित जगहों पर शरण लेनें को मजबूर हैं।
बैरिया क्षेत्र के गोपालनगर टाड़ी गाँव में कई परिवार अपने बने बनाए आशियानों को तोड़-फोड़ कर पलायन कर रहे हैं । लोगों की मानें तो कटान होने से तटवर्ती इलाकों में खतरा मंडरा रहा है। उनका आशियाना कभी भी सरयू की लहरों में समा सकता है । इससे घबराएं लोग अपने घर तोड़कर जरूरी सामान और अपनों के साथ इलाके से दूर शरण लेने निकल रहे हैं। वही गांव को बचाने के लिए बाढ़ खण्ड विभाग युद्ध स्तर पर कटानरोधी कार्य चल रहा है। बाढ़ विभाग द्वारा किए जा रहे कटानरोधी कार्यों का निरीक्षण करने खुद जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल पहुंची। उन्होंने बैरिया के गोपालनगर टाड़ी और दूसरे इलाकों में कटान की स्थिति का जायजा लिया और कटानरोधी कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारीयों को जरूरी दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने बताया कि सरयू के तटीय क्षेत्रों में फॉल्ट फाइटिंग के कार्य लगातार जारी हैं। बाढ़ विभाग की टीमें लगातार तटीय क्षेत्रों में दिन रात कैंप कर रही हैं । वहीं जिला प्रशासन के बाढ़ शरणालय खुले हुए हैं। किसी को अगर परेशानी है तो वो वहां जा सकते हैं। प्रशासन हर सम्भव मदद करेगा।