Thursday , June 1 2023

Viral Video: बद्रीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड का वीडियो वायरल, चारधाम की यात्रा से पहले हाईवे की ऐसी हालत पर उठे सवाल

चमोली. बद्रीनाथ हाईवे पर बलदौड़ा के पास उस वक्त बड़ा हादसा टल गया, जब पहाड़ी से बोल्डर और पेड़ गिरने लगे। गनीमत रही कि हादसे के दौरान सड़क पर कोई वाहन नहीं था। यह हादसा ऐसे समय पर हुआ है जब कुछ ही दिनों बाद यानी 03 मई से चार धाम की यात्रा शुरू हो रही है। 08 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने हैं। गौरतलब है कि आल वेदर सड़क परियोजना के चलते कई स्थानों पर लैंड स्लाइड का खतरा बना हुआ है। ऐसे में नेशनल हाईवे की ऐसी हालत से तीर्थयात्रियों की हिफाजत का सवाल खड़ा हो रहा है। फिलहाल, सोशल मीडिया पर चमोली में बदरीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड का वीडियो वायरल हो रहा है।