Sunday , May 28 2023

Bachchan Pandey Movie Review- अक्षय कुमार के हैं फैंस, तो पसंद आएगी फिल्म

दिल्ली. Bachchan Pandey Movie Review. फिल्म की कहानी है निर्देशक मायरा (Kriti Sanon) की, जो एक रियल लाइफ गैंगस्टर की बायोपिक बनाना चाहती है। काफी रिसर्च के बाद वो बच्चन पांडे (Akshay Kumar) को चुनती है। बच्चन पांडे काफी खूंखार है और किसी को मारने से पहले वो एक पल के लिए भी नहीं सोचता है। अपनी गर्लफ्रैंड सोफी (Jacqueline Fernandez) को भी वो बेदर्दी से मार देता है। अब इतने खूंखार गैंगस्टर से मायरा मिलेगी तो उसका क्या होगा? बायोपिक के लिए क्या बच्चन पांडे तैयार होगा? और अगर हो भी गया तो क्या फिल्म बन पाएगी? Bachchan Pandey इन सवालों के जवाब देती है।