Thursday , June 1 2023

America की सड़कों पर चला ‘बाबा का बुल्डोजर’, देख गुस्साया अमेरिकी मुस्लिम संगठन

दिल्ली. बाबा का बुलडोजर भारत में तो लिकप्रिय हो ही गया है। विदेश में भी इसकी धमक कुछ कम नहीं है। बाबा का बुलडोजर देश से बाहर भी सड़को पर लोगों को आकर्षित कर रह है और हो भी क्यों न अपराधियों पर लगाम कसने का यह सबसे बड़ा प्रतीक जो बन गया है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका ऐसा चलन शुरू किया कि दूसरे राज्यों की सरकारें तक इसे अपनाने से रोक नहीं पाईं।

बहराहल बाबा के बुलडोजर की यह तस्वीरें संयुक्त राज्य अमेरिका में न्यू जर्सी से हैं। जहां पूरे भारत ने मंगलवार को 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया। वहीं संयुक्त राज्य अमेरिका में न्यू जर्सी में रहने वाले भारतीए भी ब्रिटिश शासन से भारत की मुक्ति का जश्न मनाने के लिए सड़कों पर उतर आए। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में भारतीयों को बड़ी संख्या में इकट्ठा होते और गर्व के साथ तिरंगा लहराते देखा जा सकता है। स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी एक परेड में बाबा का बुलडोजर भी दिखा। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि परेड में एक बुलडोजर है, जो आजादी का अमृत महोत्सव और सीएम योगी के साथ बाबा का बुलडोजर लिखे एक कटकाउट से सजा हुआ है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी इसमें दिखाई दे रही है।

इस्लामी संगठन इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल गुस्साए

हालांकि यह देख इस्लामी संगठन इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल यानी आईएएमसी ने नाखुश हुआ और रैली से बुलडोजर की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया कि न्यू जर्सी के एडिसन में हिंदू दक्षिणपंथी ने बुलडोजर के साथ मार्च किया, जो मुस्लिम घरों और आजीविका को नष्ट करने के लिए भाजपा सरकार के हाथों में एक हथियार बन गया है।”

इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल एक कट्टरपंथी इस्लामी समूह है, जो अमेरिका में भारतीय मुसलमानों की सबसे बड़ा वकालत करने वाला संगठन” होने का दावा करता है।