लखनऊ. Azadi Ka Amrit Mahotsav Drone Show. देश को मिली स्वाधीनता के 75 साल पूर्ण होने के मौके पर Azadi Amrit Mahotsav के दौरान सोमवार को लखनऊ की रेजिडेंसी में देश के सबसे बड़े Drone Show का आयोजन किया गया। इस रशिया से लाए गए करीब पांच सौ ड्रोन कैमरों से आकाश में अद्भुत पेशकश की गई। इसमें प्रथम भारतीय स्वाधीनता संग्राम साल 1857 से लेकर साल 1947 तक की गाथा पेश की गई। आसमान में सभी ड्रोन के साथ संगीत, लेजर लाइट का भी प्रदर्शन किया गया। ड्रोनों की कलाबाज़ियां देख सभी मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय संस्कृति मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहीं। वीडियो में देखें अद्भुत Drone show.