Thursday , June 1 2023

Ayodhya: राम मंदिर निर्माण का 30 फीसदी काम पूरा, परिसर में इन महापुरुषों के भी बनेंगे मंदिर

अयोध्या. रामनगरी अयोध्या में श्री रामलला का भव्य मंदिर बन रहा है। अब तक 30 फीसदी तक मंदिर निर्माण का काम पूरा हो चुका है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की सर्किट हाउस में हुई बैठक के बाद ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर निर्माण की अनुमानित लागत 18 सौ करोड़ है। हालांकि, यह राशि अंतिम नहीं है। टाटा इंजीनियरिंग कंसल्टेंट (टीईसी) इसका आंकलन करने में जुटी है। चंपत राय ने बताया कि राममंदिर परिसर में महर्षि वाल्मीकि, गुरु वशिष्ठ, विश्वामित्र, अगस्त्य, निषादराज, शबरी एवं जटायु जैसे श्रीराम के युग के महत्वपूर्ण पात्रों का मंदिर बनाया जाएगा।

चंपतराय ने बताया कि राम मंदिर निर्माण का 30 फीसदी तक काम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का मानना है कि इस हिसाब से मंदिर निर्माण का जो बजट बनाया गया था, उस लागत के अंदर ही मंदिर निर्माण का कार्य पूरा होने की उम्मीद है। उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए बजट की कमी नहीं है, क्योंकि ट्रस्ट को मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान के अलावा अप्रत्यक्ष आय के रूप में दान और ब्याज से भी पर्याप्त राशि मिल रही है।

भगवान राम के स्वरूप पर भी हुआ मंथन
श्री रामजन्मभूमि ट्रस्ट के न्यासी एवं उडप्पी स्थित पेजावर मठ पीठाधीश्वर व जगदगुरु माध्वाचार्य स्वामी विश्व प्रसन्न तीर्थ भी ट्रस्ट की बैठक में सम्मिलित हुए। उन्होंने बताया कि बैठक में भगवान के विग्रह के स्वरूप को लेकर भी विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि भगवान का विग्रह सफेद संगमरमर का होगा, जिसकी ऊंचाई चार से पांच फिट होगी।

ट्रस्ट की बैठक में शामिल रहे ये लोग
अयोध्या में रविवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक हुई। इस बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास, महासचिव चंपतराय, कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरि, राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य स्वामी विश्व प्रसन्न तीर्थ, कामेश्वर चौपाल, महंत दिनेंद्रदास एवं डा. अनिल मिश्र, जिलाधिकारी नीतीश कुमार, महंत नृत्यगोपालदास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयनदास आदि सहित मंदिर निर्माण की कार्यदायी संस्था एलएंडटी तथा टाटा कंसल्टेंसी इंजीनियर्स के अधिकारी मौजूद रहे, जबकि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य के. परासरन, बिमलेंद्रमोहन मिश्र, स्वामी परमानंद एवं प्रमुख सचिव गृह संजयप्रसाद बैठक से वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े।