
Akshay Tritiya- वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है। इस साल यानी 2022 में आज यानी 03 मई को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन भगवान लक्ष्मी और नारायण की पूजा की जाती है। अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदना काफी शुभ माना जाता है। इस दिन विधि-विधान से पूजा करने पर माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है, लेकिन जरा सी चूक से धन की देवी आप पर रुष्ट भी हो सकती हैं।