
नई दिल्ली. THE NH Zero के Audio Bulletin में जानिए आज दिन भर की बड़ी खबरें। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. यहां GRAP (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) को लागू कर दिया गया है. यानी दिल्ली में अब येलो अलर्ट जारी हो गया है. जिसके अंदर कई पाबंदियां लागू होंगी. बता दें कि देशभर में ओमिक्रॉन के कुल 653 मामले सामने आए हैं. इसमें से 165 सिर्फ दिल्ली में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कानपुर को मेट्रो की सौगात दी. इसके साथ बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन किया.. पीएम मोदी ने कानपुर में पीयूष जैन के ठिकानों पर जो छापा पड़ा उसका भी रैली में जिक्र किया और अखिलेश यादव पर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि बीते दिनों जो बक्सों में भर-भरकर नोट मिला है, ये लोग उसमें भी कहेंगे कि यह भी बीजेपी ने किया है। सुनिए और भी खबरें।