Saturday , June 3 2023

सपा जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, ट्रक आधा किलोमीटर तक घसीटती ले गई जिलाध्यक्ष की कार, देखें खौफनाक वीडियो

मैनपुरी. मैनपुरी में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कार को ट्रक करीब 500 मीटर तक घसीटते हुए नजर आ रहा है। वक्त रात का है और लोग भी यह देख ट्रक की पीछे भागते नजर आ रहे हैं। कार समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव की बताई जा रही है, जो हादसे के वक्त कार में ही था। हैरानी की बात यह है कि इस हादसे में जिलाध्यक्ष को कोई चोट नहीं आई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मामला रविवार रात आठ बजे का है। सपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव आवास विकास स्थित पार्टी कार्यालय से अपना कार में सवार होकर करहल रोड स्थित अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वे शहर में भदावर हाउस के करीब पहुंचे एक ट्रक ने पहले उनकी कार को साइट से टक्कर मारी। जिलाध्यक्ष ने किसी तरह कार को संभाला, तो वह ट्रक के आगे फंस गई। ट्रक चालक यहां ट्रक रोकने के बजाए उसे आगे दौड़ाता गया और साथ में कार को भी ढकेलता गया। करीब आधे किलोमीटर तक वह कार को घसीटता गया।

ये भी पढ़ें- Mandeep Kaur Suicide – यूपी की बेटी की आत्महत्या से भारत से लेकर अमेरिका तक गुस्सा, जस्टिस फॉर मंदीप करके शुरू हुई मुहिम

लोग भी दौड़े पीछे-पीछे-

यह देख सड़क पर लोगों में हड़कंप मच गया और वह वह ट्रक के साथ दौड़ने लगे, ताकि किसी तरह चालक को रोक सकें। लेकिन ट्रक दौड़ता रहा। जब ट्रक करहल चौराहे तक पहुंचा, तब आगे एक दूसरी ट्रक दिखी। उसे देख मजबूरन तब जाकर ट्रक ने ब्रेक मारा। राहत की बात यह थी कार में फंसे देवेंद्र को कोई चोट नहीं आई। लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ा और चौराहे पर तैनात पुलिस को उसे सौंप दिया। सूचना मिलते ही सपा के कई कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे।  जिलाध्यक्ष का कहना है कि यह उनपर जानलेवा हमला हुआ है। पर वे किसी तरह बच गए हैं। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करा ली है।