
बाराबंकी. UP Crime News: जनपद बाराबंकी की नगर कोतवाली से चंद कदम दूर कुछ बेखौफ दबंगों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। युवक का शोर सुनकर मौके पर लोग इकट्ठा होने लगे जिससे आरोपी मौके से फरार हो गए। लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल युवक ने बताया है कि पूर्व में कुछ लोगों से विवाद था उसी मुकदमे की पेशी से वापस आ रहे थे। इसी दौरान उन्ही 6 लोगों ने हम पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुटी है।
युवक पर चाकू से हमला
पूरा मामला बाराबंकी जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका की नई मार्केट की बिल्डिंग के पीछे का है। जहां नगर कोतवाली क्षेत्र के हजारा बाग का रहने वाला युवक हेमंत कुमार सिंह पेशी से वापस आने के बाद किसी को पैसे देने जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे बेखौफ दबंगों ने नगर पालिका की नई मार्केट के पीछे पहुंचते ही उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने युवक को इलाज के लिए बाराबंकी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
अस्पताल में भर्ती
घायल युवक हेमंत ने बताया कि एक महीने पहले उसका हमला करने वाले लोगों से विवाद हुआ था। उन्होंने मुकदमा करा दिया था। उसी मुकदमे की पेशी से हम वापस आ रहे थे। तभी नगर पालिका के पीछे नई मार्केट की बिल्डिंग के पास एक लोग को दुकान पर पैसे देने जा रहा था। इसी बीच यह लोग वहां पर मिल गए। पहले सिर पर वार किया, उसके बाद दौड़ाकर चाकू मारा। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुटी है।