
क्या आपने कभी अपना हाथ ध्यान से देखा है? कैसे हथेली पर बनी एक लकीर घूम कर दूसरे से जाकर मिल जाती है। दरअसल, ये लकीरें आपके बारे में बहुत कुछ बताती हैं। कहा जाता है कि इन लाइनों में आपकी किस्मत छुपी होती है। हस्तरेखा शास्त्र का ज्ञान रखने वाले आपके बारे में इतना कुछ बता जाते हैं, जितना आपने कभी सोचा भी नहीं होगा। तो जान लीजिये क्या कहती हैं आपकी हथेली की लकीरें। बात करते हैं उन रेखाओं की जो जीवन में संतान सुख के बारे में संकेत देती हैं।