लखनऊ. Assembly Election 2022 Schedule : कोरोना ने इस बार पूरा सिस्टम ही बदल दिया है। पढ़ाई, लिखाई, दवाई, हॉस्टल, हॉस्पिटल, फंक्शन और ट्रांजेक्शन सब कुछ ऑनलाइन है। अब रैलियां भी ऑनलाइन होंगी और नेता भी। घोषणाएं भी ऑनलाइन होंगी और मॉनिटरिंग भी। 15 जनवरी तक रैलियों, नुक्कड़ सभाओं, पदयात्राओं और रोड शो पर रोक लगा दी गई है। राजनीतिक दल वर्चुअली और डिजिटल तरीके से ही चुनाव प्रचार कर सकेंगे। 15 जनवरी के बाद चुनाव आयोग रिव्यू करेगा और फिर आगे के चुनाव प्रचार के लिए रैलियों की घोषणा करेगा। जीत के बाद विजय जुलूस पर भी पूरी तरह से रोक रहेगी। चुनाव आयोग के ऐलान के बाद सभी दल डिजिटल मोड में आ गये हैं। अब फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप और इंस्टाग्राम जैसे माध्यम चुनावी मैसेज से भरे नजर आएं तो हैरत मत करिएगा।