
स्पोर्ट्स डेस्क. Asia Cup 2022 India vs Pakistan- एशिया कप 2022 को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के बीच जबर्दस्त उत्साह है। एशिया कप भले ही 27 अगस्त से शुरू हो रहा है, लेकिन सबकी नजर 28 अगस्त को होने वाले मैच पर टिकी है। इस दिन दो चिर-प्रतिद्वंदी टीमें भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगी। भारत और पाकिस्तान आखिरी बार 24 अक्टूबर 2021 को T20i वर्ल्ड कप में एक-दूसरे से भिड़ी थीं। इस मैच में भारत को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में करीब एक साल बाद दोनों टीमें एक-दूसरे खिलाफ मैदान में उतरेंगी। भारत की कोशिश होगी कि पाकिस्तान को पस्त कर पिछली हार का बदला लिया जाये वहीं, पाकिस्तान की टीम एक बार फिर भारत को हराने के इरादे से उतरेगी।
भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर भले ही क्रिकेट प्रेमियों में जबर्दस्त उत्साह हो, लेकिन टीम इंडिया इस मैच को वैसे खेलेगी जैसे किसी अन्य टीम के खिलाफ खेलती है। बुधवार को पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम से मुलाकात की और एक-दूसरे का हालचाल पूछा। इसके बाद दोनों प्रैक्टिस सेशन के लिए चले गये। बीसीसीआई ने खुद इस मुलाकात का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- गले मिले, मुस्कुराने और वॉर्म-अप के साथ हम एशिया कप की तैयारी करते हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के ट्वीट का विराट कोहली ने दिया जवाब
बाबर आजम ने हाल ही में विराट कोहली का उस वक्त समर्थन किया था, जब उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। बदले में कोहली ने उन्हें शुक्रिया भी कहा था। गौरतलब है कि भारत की रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ खूब बोलता है। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में जब पाकिस्तान के खिलाफ भारत का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा था, तब कोहली ने ही 57 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को 151 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था।
दमदार प्रदर्शन को बेताब हैं कोहली
एशिया कप में विराट कोहली नये जोश के साथ फिर दमदार प्रदर्शन करने को बेताब हैं। भारत-पाकिस्तान मैच से पहले कोहली ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं अपने शॉट सिलेक्शन को काफी सुधार चुका हूं। अब मुझे बल्लेबाजी में कोई दिक्कत नहीं आ रही है। मुझे पता है कि करियर में उतार-चढ़ाव आएंगे। इस दौर से भी मैं बाहर निकलूंगा।
यह भी पढ़ें: एशिया कप में बल्लेबाजों से भरी है टीम इंडिया, गेंदबाजी चिंता का विषय
पाकिस्तान के खिलाफ रन उगलता है किंग कोहली का बल्ला
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला खूब रन उगलता है। वर्ष 2012 से लेकर 2021 तक कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ सात टी-20 मैचों में 311 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 77.75 रहा। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैचों में कोहली ने 3 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका बेस्ट स्कोर 78 रन नाबाद है। एशिया कप 2022 में जब 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी, सबकी नजर विराट कोहली के प्रदर्शन पर रहेगी।
पाकिस्तान के खिलाफ कोहली बनाएंगे ये खास रिकॉर्ड
भारतीय टीम रविवार को जब पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी तब विराट कोहली अपने क्रिकेट करियर में एक और नया मुकाम हासिल कर लेंगे। वह पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 मैच पूरे कर लेंगे।
रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा खेले हैं मैच
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में टॉप पर हैं। रोहित ने अब तक 132 T20Is मैच खेले हैं। उनके बाद पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक ने 124 और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने अब तक 121 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
एशिया कप के लिए सिलेक्टेड भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान। स्टैंडबाय:- श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर
एशिया कप के लिए सिलेक्टेड पाकिस्तानी टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर और मोहम्मद हसनैन।
यह भी पढ़ें: एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले पर बोले रिकी पोंटिंग, कहा- अब वो बात नहीं… हार-जीत की भी कर दी भविष्यवाणी