Saturday , June 3 2023

Asia Cup 2022- श्रीलंका की जीत के पीछे एमएस धोनी की इस जीत का भी है हाथ! खुद कप्तान ने किया खुलासा

दिल्ली. श्रीलंका ने रविवार (11 सितंबर) को दुबई में एशिया कप 2022 फाइनल में पाकिस्तान को 24 रन से हरा कर बाबर आजम एंड टीम को हैरान कर दिया। पर इस जीत के पीछे भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी का भी हाथ है। खुद श्रीलंकाई टीम के कप्तान दासुन शनाका ने इसका खुलासा किया है। उन्होंने कप्तान एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल 2021 की जीत से प्रेरणा ली थी। दुबई में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद CSK ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर अपना आईपीएल में अपना चौथा खिताब जीता था।

मैच के बाद श्रीलंका टीम के कप्तान शनाका ने बताया कि अगर मैं आईपीएल 2021 को देखूं, तो चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करके फाइनल जीता था। इसलिए हमें पहले बल्लेबाजी करने के बाद भी खिताब जीतने का भरोसा था। ये युवा परिस्थितियों और परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती पांच विकेट गंवाकर भी हसरंगा-राजपक्षे ने बड़ा अंतर पैदा किया। चमिका (करुणारत्ने) और डीडीएस (धनंजय डी सिल्वा) ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की।

शनाका ने इस जीत को अपने देश को समर्पित किया। भानुका राजपक्षे के शानदार अर्धशतक और स्पिनर वानिंदु हसरंगा और तेज गेंदबाज प्रमोद मदुशन ने श्रीलंका को अपना छठा एशिया कप खिताब जीतने में मदद की। शनाका ने एक संवाददाता सम्मेलन में मैच के बाद कहा कि हम इस जीत को अपने देश को समर्पित करना चाहते हैं। वे सभी इसका इंतजार कर रहे थे।