
मुंबई. Asia Cup 2022: एशिया कप के लिए सभी टीमें दुबई पहुंच चुकी हैं। मैच के कमेंटेटर्स भी वहां का रुख कर रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं इरफान पठान जो परिवार संग दुबई के लिए अपनी फ्लाइट पकड़ रहे थे, लेकिन उनके साथ एयरपोर्ट पर ही दुर्व्यवहार हो गया। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर की।
ये भी पढ़ें- India vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन को बेताब हैं विराट कोहली, बहुत कुछ बयां कर रहे हैं ये आंकड़े
इरफान पठान के साथ हुआ बुरा बर्ताव
इरफान पठान भी एशिया कप के कमेंटेटर्स के पैनल में शामिल हैं। गुरुवार को दुबई जाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे, लेकिन जो हुआ इसकी उन्हें उम्मीद नहीं होगी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “आज, मैं विस्तारा फ्लाइट यूके-201 से मुंबई से दुबई की यात्रा करने जा रहा था। चेक-इन काउंटर पर, मुझे बहुत बुरा अनुभव हुआ। विस्तारा अनजाने में मेरी टिकट श्रेणी को डाउनग्रेड कर रहा था जो कि एक कंफर्म्ड बुकिंग थी। मुझे काफी देर कर प्रतीक्षा करने के लिए बोला है। करीब डेढ़ घंटे तक मुझे काउंटर पर ही रोका गया। मेरे साथ, मेरी पत्नी, मेरी 8 महीने की बच्ची और मेरे 5 साल के बच्चे को भी इससे गुजरना पड़ा।
ग्राउंड स्टाफ बहुत रूड था-
उन्होंने आगे लिखा कि ग्राउंड स्टाफ बहुत रूड था और कई तरह के बहाने दे रहा था। वास्तव में, कुछ यात्रियों को भी ऐसे ही अनुभव से गुजरना पड़ रहा था। मुझे समझ में नहीं आता कि उन्होंने फ्लाइट के लिए अधिक टिकट बेचे क्यों और इसे प्रबंधन द्वारा भी कैसे मंजूरी दी गई? मैं अनुरोध करूंगा संबंधित अधिकारियों को कि इसपर तत्काल कार्रवाई करे ताकि किसी को भी मेरे जैसे अनुभव से गुजरना न पड़े।