Thursday , June 1 2023

Asia Cup 2022: एशिया कप में चलती है भारत की बादशाहत, दूसरे नंबर पर श्रीलंका, फिसड्डी है पाकिस्तान

स्पोर्ट्स डेस्क. Asia Cup 2022- यूएई में आज यानी 27 अगस्त से एशिया कप 2022 का आगाज हो रहा है। उद्घाटन मैच अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होगा। कल यानी 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। 15 दिन चलने वाले एशिया कप 2022 में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। दो ग्रुपों में टीमों को बांटा गया है। ग्रुप 1 में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग हैं तो ग्रुप 2 में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हैं। एशिया कप में कुल 13 मैच खेले जाएंगे। 11 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

एशिया कप 2022 का विनर भले भारत और पाकिस्तान को माना जा रहा है, लेकिन इस टूर्नामेंट बादशाहत तो भारत की रही है। टीम इंडिया ने अब तक सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है। 5 बार श्रीलंका ने और 2 बार पाकिस्तान ने एशिया कप अपने नाम किया है। 1984 से लेकर 2018 तक एशिया कप भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं, जिनमें से 8 मैच भारत ने और 5 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं।

यह भी पढ़ें: एशिया कप में बल्लेबाजों से भरी है टीम इंडिया, गेंदबाजी चिंता का विषय

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के नाम है, जिन्होंने 25 मैचों में 6 शतकों के साथ 1220 रन बनाये हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 130 रन है। दूसरे नंबर पर भी श्रीलंका के बल्लेबाज कुमार संगाकारा (1075) हैं। तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर (971), चौथे नंबर पर पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं, जिनके नाम 907 रन हैं। पांचवें पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 27 मैचों में 883 रन बनाये हैं। वहीं, विकेट लेने के मामले में टॉप थ्री में श्रीलंका के ही गेंदबाज (लसिथ मलिंगा, मुथैया मुरलीधरन, अजंता मेंडिस) हैं। चौथे नंबर पर पाकिस्तान के सईद अजमल हैं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन को बेताब हैं विराट कोहली, बहुत कुछ बयां कर रहे हैं ये आंकड़े