Saturday , June 3 2023

Asia Cup 2022: एशिया कप में फिर भारत बनाम पाकिस्तान, जानें- सुपर-4 मैचों का पूरा शेड्यूल

स्पोर्ट्स डेस्क. Asia Cup 2022– हांगकांग को 155 रनों से हराकर पाकिस्तान ने सुपर-4 में एंट्री कर ली है। पाकिस्तान से मिले 194 लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग की पूरी टीम 10.4 ओवरों में 38 रनों पर ढेर हो गई। एशिया कप में आज से सुपर-4 के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महाभिड़ंत होगी। लीग मैच में भारत 5 विकेट से पाकिस्तान को हरा चुका है। अब एक बार फिर से क्रिकेट प्रेमियों को दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। भारतीय टीम ने दोनों मैच जीतकर सुपर-4 में एंट्री की है, जबकि पाकिस्तान को एक जीत और एक हार मिली है।

एशिया कप के सुपर-4 में ग्रुप ‘ए’ से भारत और पाकिस्तान, ग्रुप ‘बी’ से अफगानिस्तान और श्रीलंका पहुंचे हैं। सुपर-4 में चारों टीमें 3-3 मैच खेलेंगी। फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: भारत को बड़ा झटका, यह ‘ऑलराउंडर’ चोट के कारण हुआ एशिया कप से बाहर, इन्हें मिला मौका

सुपर-4 का पूरा शेड्यूल
03 सितंबर- श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
04 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान
06 सितंबर- भारत बनाम श्रीलंका
07 सितंबर- पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान
08 सितंबर- भारत बनाम अफगानिस्तान
09 सितंबर- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की जीत पर झूम उठा देश, पाकिस्तान पर भारी पड़े ये तीन भारतीय प्लेयर