Thursday , June 1 2023

Asia Cup 2022- भारत को बड़ा झटका, यह ‘ऑलराउंडर’ चोट के कारण हुआ एशिया कप से बाहर, इन्हें मिला मौका

नई दिल्ली. Asia Cup 2022. दाहिने घुटने में चोट के कारण भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं। अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने रवींद्र जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल को नामित किया है। बीसीसीआई ने बताया कि “रवींद्र जडेजा को दाहिने घुटने में चोट लगी है और इस कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। वह वर्तमान में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में है।बीसीसीआई ने जडेजा की चोट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन ऐसा लगता है कि बुधवार को हांगकांग के खिलाफ भारत के आखिरी ग्रुप ए मैच के दौरान जडेजा को घुटने में चोट लगी है।

जडेजा की ऐसे वक्त में टीम से बाहर होना जब एशिया कप के सुपर फोर में टीम पहुंच गई है, यह भारत के लिए एक बड़ा झटका है। ऑलराउंटर ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के एशिया कप के पहले मैच में गेंद और बल्ले दोनों से अहम भूमिका निभाई थी। जडेजा ने भारत के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में महत्वपूर्ण 35 रन बनाए थे। सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के साथ उनकी 36 और 52 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी ने भारत को पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत दिलाई थी।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल पर अपनी हंसी रोक नहीं पाए सूर्यकुमार यादव, जानें ऐसा क्या पूछ डाला

गेंद के साथ भी उन्होंने बीच में दो सही ओवर फेंके और सिर्फ 11 रन दिए। हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में जडेजा को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन वह भारत के सबसे किफायती गेंदबाज थे। उन्होंने चार ओवरों में 15 रन देकर 1 विकेट लिया व एक बल्लेबाज को रनआउट भी किया था।