Thursday , June 1 2023

..तो क्या असदुद्दीन ओवैसी पर गोली चलना था कोई बहाना, उनकी बेगम ने तो फोन पर यही कहा

हैदराबाद. ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की कार पर बीते गुरुवार को हापुड़ (Hapur) जिले के छिजारसी टोल (Chhijarsi Toll) पर गोली चलाई गई। वह यूपी चुनाव 2022 (UP Election 2022) के लिए चुनाव प्रचार करके वापस लौट रहे थे इसी दौरान यह घटना हुई। वहीं अब ओवौसी को लेकर एक खबर और सामने आई है, जो उनसे नहीं बल्कि उनकी बीवी से जुड़ी है। दरअसल हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर जिस दिन हमला हुआ, उसी दिन उन्‍होंने अपनी पत्‍नी को डिनर पर ले जाने का वादा किया था। लेकिन हमले के बाद जब उन्होंने अपनी बेगम को फोन कर बताया कि उनपर हमला हो गया है, तो उन्होंने इसपर यकीन नहीं किया और कहा कि यह आपका नया बहाना है।

ओवैसी पर हुआ था हमला
दरअसल असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों यूपी चुनाव प्रचार (UP Election Campaign) में काफी व्‍यस्‍त हैं, इसलिए उन्‍होंने अपनी बेगम से गुरुवार को दिल्‍ली में ही रहने को कहा, जिससे कि वह प्रचार खत्‍म करने के बाद रात को उनके साथ डिनर पर जा सकें। ओवैसी के वादे के मुताबिक सबकुछ ठीक-ठीक जा भी रहा था। ओवैसी ने मेरठ (Meerut) के किठौर (Kithaur) में चुनावी कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद शाम को दिल्‍ली के लिए निकल पड़े, लेकिन रास्‍ते में उन पर हमला हो गया और फायरिंग हो गई। अब ऐसे में तो डिनर का कार्यक्रम कैंसिल होना ही था।

ओवैसी की पत्नी ने कहा- नया बहाना
हमले के बाद ओवैसी ने अपनी बेगम साहिबा को फोन लगाया और बताया कि किसी ने उन पर गोली चला दी है, लेकिन उन्‍हें इस बात पर यकीन नहीं हुआ। ओवैसी की पत्‍नी को लगा कि वह डिनर पर नहीं जाना चाहते, इसलिए बहाना बना रहे हैं। फोन पर ओवैसी की बेगम ने उनसे कहा कि फिर नई कहानी। इसके बाद ओवैसी ने सबूत पेश करते हुए कहा कि जरा आप टीवी तो खोलकर देखिए। इसी बीच ओवैसी की बेटी का फोन मां के पास आया और बेटी ने हमले की बात मां को सुनाई, तब जाकर उन्‍हें एहसास हुआ कि सच में ओवैसी पर हमला हुआ है। जिसके बाद वह काफी घबरा गईं और उनसे फोन पर हालचाल जाना।

ओवैसी ने सुरक्षा लेने से किया इनकार
आपको बता दें कि बीते गुरुवार को छिजारसी टोल गेट पर हुई इस घटना के बारे में ओवैसी ने खुद ट्वीट करके बताया था कि कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयीं। 4 राउंड फायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया। हम सब महफ़ूज हैं। अलहमदु’लिलाह। वहीं ओवैसी के अस ट्वीट के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया। जिसके बाद केंद्र सरकार ने ओवैसी को जेड कैटेगरी सुरक्षा दी। हालांकि इस सुरक्षा को स्वीकार करने से मना करते हुए ओवैसी ने खुद पर गोली चलाने वालों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (यूएपीए) के तहत कार्रवाई की मांग की है।