दिल्ली. Antim The Final Truth Movie Review: सलमान खान (Salman Khan), आयुष शर्मा (Aayush Sharma) और महिमा मकवाना स्टारर फिल्म ‘अंतिम – दि फाइनल ट्रुथ’ 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। ‘अंतिम’ एक मराठी फिल्म ‘मुल्शी पैटर्न’ की हिंदी रीमेक है, जो एक सामान्य व्यक्ति की कहानी बताती है जो बहुत ताकतवर है, लेकिन एक सुपरकॉप से उसका पाला पड़ जाता है। यह दबंद पुलिसवाला उसके सारे कारनामों की पोल खोल देता है। आगे क्या होता है, जानने के लिए फिल्म देख सकते है, लेकिन उससे पहले वीडियो में जान लीजिए कि फिल्म है कैसी।