
प्रयागराज: जिले में एक सितंबर से चल रहे पोषण माह के दौरान हर दिन विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को लखनऊ स्थित लोकभवन में हुए कार्यक्रम का जिले में सजीव प्रसारण किया गया। जनपद के एन॰आई॰सी॰ सभागार में राज्य महिला आयोग की सदस्य अनीता सिंह की मौजूदगी में अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पूरा संबोधन देखा। इस मौके पर राज्य महिला आयोग की सदस्य अनीता सिंह ने “सक्षम” पुस्तिका का विमोचन भी किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह ने मौके पर उपस्थित लोगों को महिला एवं बच्चों के पोषण के क्षेत्र में सभी विभागों के समनव्य से किए जा रहे कार्य एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।
अनीता सिंह ने कहा कि “राष्ट्रीय पोषण माह के तहत सरकार कुपोषण दूर करने के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। शिक्षा और स्वास्थ्य किसी भी समाज कि दो बुनियादी आवश्यकताएं होती हैं। इसी क्रम में 3 से 6 साल की उम्र के बच्चों के लिए दुलार कार्यक्रम शुरू किया गया है। माँ स्वस्थ होगी तभी बचपन स्वस्थ होगा और आज का स्वस्थ बचपन कल के सशक्त व स्वस्थ भारत का निर्माण करेगा। आगनगबाड़ी कार्यकर्ता केंद्र पर माँ की भूमिका में अपने कार्यों का निर्वहन करती हैं इनके ही अथक प्रयास से कुपोषण को हराने की ओर हम बढ़ रहे हैं। विभाग के अधिकारी समय-समय पर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जाएँ व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा कार्यकर्ताओं का हर प्रकार सहयोग करें। बच्चों, महिलाओं व किशोर के स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़ी योजनाओं की सेवाओं का लाभ लाभार्थी को ससमय पर दें।“
जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि “पांचवे राष्ट्रीय पोषण माह के लोकार्पण के मौके पर जनपद के आंगनबाड़ी केंद्र कोरांव के जबाबांध व फूलपुर के मनेथू आंगनबाड़ी केंद्र एवं सैदाबाद के पौड़न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जनप्रतिनिधि विधायक राजमणि कोल, विधायक प्रवीण सिंह पटेल व ग्राम प्रधान की मौजूदगी में तीन आंगनबाड़ियों का लोकार्प का कार्य सम्पन्न हुआ है। जहां संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं केन्द्र के लाभार्थी व ग्रामवासी मौजूद रहे। इस मौके पर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अन्नप्राशन व गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में जनपद के बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर प्रथम संजीता सिंह व बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर द्वितीय ओम प्रकाश यादव व सेविकाएँ कुसुम साहू, मीनाक्षी भेटवाल, अर्चना सिंह, बबीता सिंह, व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।