Tuesday , June 6 2023

Andrew Symonds की यूं हुई मौत, पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई

दिल्ली. Andrew Symonds Death. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटरे एंड्रयू साइमंड्स की शनिवार रात टाउन्सविले एक कार हादसे में मौत हो गई। इस दुखद समाचार से संपूर्ण क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, साइमंड्स को बचाने के सभी प्रयास किए गए, लेकिन विफ ल रहे। पुलिस ने जारी बयान में कहा कि एंड्रयू साइमंड्स को हादसे के दौरान काफी गंभीर चोटें आई थीं। क्वींसलैंड पुलिस का कहना है कि शनिवार रात करीब 10.30 बजे हर्वे रेंज में यह हादसा हुआ था। दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

ये भी पढ़ें- आरसीबी की हार से उलझा प्लेऑफ का समीकरण, 3 स्थानों के लिए 7 टीमों के बीच छिड़ी रेस की जंग

शुरुआती जांच में सामने आया है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी, और वह सड़क पर पलट गई थी। एलिस नदी पर बने पुल के पास यह हादसा हुआ था। जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

संपूर्ण क्रिकेट जगत में दौड़ी शोक की लहर-

देश व दुनिया के दिग्गजों ने उन्हें याद कर भावुक संदेश जारी किया है