Thursday , June 1 2023

अमिताभ बच्चन दोबारा हुए कोरोना पॉजिटिव, कौन बनेगा करोड़पति का अब क्या होगा?

दिल्ली. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कोविड पॉजिटिव हैं। इसकी जनकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया ट्विटर पर दी व उनके संपर्क में आए लोगों से भी कोविड जांच कराने का आग्रह किया है। बिग बी इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति के लिए लगातार शूट कर रहे हैं। उनके कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी से उनके फैंस चिंतित हैं। वे उनके जल्द ही स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टी के बाद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। अपने ट्वीट में आगे बिग बी ने उन सभी लोगों से टेस्ट कराने की रिक्वेस्ट की है और ध्यान रखने के लिए कहा है जो उनसे मिले हैं या फिर उनसे कॉन्टैक्ट में आए हैं।” बिग भी इससे पहले भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे। जुलाई 2020 में वह इससे संक्रमित हुए थे।

कौन बनेगा करोड़पति का क्या-

बिग सोनी चैनल के शो कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग में इन दिनों व्यस्त थे। कोविड पॉजिटिव आने के बाद अब इसपर संशय के बादल है। शूटिंग अभी रुकी हुई है। लेकिन कब तक यह रुकी रहेगी, इस पर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।