Thursday , June 1 2023

UP Elections 2022: योगी, अमित शाह, जेपी नड्डा, अखिलेश, मायावती, अनुराग ठाकुर और पीएल पुनिया के तीखे तीर, जानें- किसने क्या कहा…

राम जन्मभूमि पर कांग्रेस ने लगवाया था ताला, सपा ने रामभक्तों पर चलवाई थी गोली: सीएम योगी
अयोध्या. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अयोध्या के बीकापुर और मिल्कीपुर में बीजेपी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कहाकि अयोध्या में आज भव्य राम मंदिर बन रहा है। क्या समाजवादी पार्टी, कांग्रेस या फिर बहुजन समाज पार्टी की सरकारें यह कर सकती थीं? नहीं, क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने राम मंदिर पर ताला लगवाने का और सपा ने रामभक्तों पर गोली चलवाने का काम किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अयोध्या एक सुंदर नगरी के रूप में विकसित हो रही है, इसलिए हमने फैजाबाद को भी अयोध्या कर दिया है। इस दौरान उन्होंने सैफई महोत्सव और अयोध्या के दीपोत्सव का भी जिक्र किया। कहाकि आज भव्य दीपावली से जहां कुम्हारों को रोजगार मिल रहा है वहीं, पूरी दुनिया की निगाहें अयोध्या पर हैं।

यूपी में अब बाहुबली नहीं बजरंगबली दिखते हैं: अमित शाह
प्रतापगढ़. यूपी के प्रतापगढ़ जिले की रानीगंज विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी की प्रचंड जीत का दावा करते हुए विपक्षी दलों पर तीखे तीर छोड़े। कहा कि यह माफिया का क्षेत्र है, हमारे सांसद साथी संगम लाल अक्‍सर दबंगों की चर्चा करते थे। योगी जी ने माफिया पर नकेल कस दी है। अपरा‍ध कम हुए हैं। दो हजार करोड़ की जमीन भूमाफिया कब्‍जाए थे, अब वह गरीबों को मिल रही है। भाजपा ने जातिवाद, परिवारवाद, तुष्‍टिकरण खत्‍म किया। आजम, अतीक व मुख्‍तार जैसे तुर्रम खान आज जेल में हैं। अखिलेश सरकार में आये तो ये जेल से बाहर आ जाएंगे। भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए अमित शाह ने कहा कि यूपी में अब बाहुबली नहीं बजरंगबली दिखते हैं।

इस साल 60 लाख नौकरियां देंगे पीएम मोदी: जेपी नड्डा
देवरिया. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देवरिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा शासन में यूपी में माफिया-बाहुबली दन-दनाते थे लेकिन, योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद माफिया-बाहुबली जेल में बंद हैं। अखिलेश के कार्यकाल के दौरान यूपी में करीब 200 दंगे हुए जबकि योगी के पांच साल के कार्यकाल में एक भी दंगा नहीं हुआ। जेपी नड्डा ने कहा कि इस साल के बजट में पीएम मोदी ने युवाओं को 60 लाख नौकरियां एक वर्ष में देना तय किया है। 25 हजार किमी सड़क एक साल में बनेगी, 20 हजार करोड़ रुपये इस पर खर्च होगा। पीएम आवास योजना के तहत एक वर्ष में 80 लाख नए घर बनेंगे। 3.80 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाया जाएगा। हमने तय किया है कि देवबंद, मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर और बहराइच में एंटी टेररिस्ट कमांडो सेंटर बनाएंगे।

अखिलेश तेरे चार यार, गुंडे अपराधी माफिया और भ्रष्टाचार : अनुराग ठाकुर
लखनऊ. केंद्रीय मंत्री व भाजपा के यूपी चुनाव के सह प्रभारी अनुराग ठाकुर ने लखनऊ में प्रेसवार्ता कर सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कहाकि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद से जुड़े मामलों को फालतू का विषय मानती हैं। वहीं, अखिलेश यादव आतंकवाद और देश की सुरक्षा के मुद्दों पर मौन हैं। सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘अखिलेश तेरे चार यार, गुंडे अपराधी माफिया और भ्रष्टाचार।’

भाजपा राज में मुसलमान दुखी व परेशान : मायावती
बहराइच. बसपा सुप्रीमो मायावती ने बहराइच में जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से किसी के बहकावे में न आने की अपील की। कहा कि 10 मार्च को सभी ओपिनियन पोल गलत साबित होंगे, क्योंकि बसपा पूरी दम से सत्ता में आ रही है। इस दौरान उन्होंने सपा, भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कहा कि सपा सरकार माफियाओं की सरकार थी। वह एससी/एसटी अधिकार को छीनने का काम कर रही थी। कांग्रेस पार्टी वोट पाने के लिए नाटक करती है। वहीं, भाजपा सरकार में मुस्लिम दुखी और परेशान हैं। कहा कि भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण महंगाई बढ़ी जिससे जनता परेशान हो रही है। गलत नीति के कारण ही कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई थी।

डबल इंजन की सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार व झूठ का पुलिंदा हुआ डबल: अखिलेश यादव
चित्रकूट. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चित्रकूट में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर शब्दबाण छोड़े। कहा कि यूपी में बीजेपी की डबल इंजन सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार और झूठ का पुलिंदा डबल हो गया है। जनता के सामने छुट्टा मवेशियों, किसान और बेरोजगारी के मुद्दे को रखा। कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में बिजली के बिल का भार आम जनता पर बढ़ गया है। सपा की सरकार 300 यूनिट फ्री बिजली और किसानों को फ्री सिंचाई के लिए बिजली देगी। बीजेपी की बिजली गुल हो गई है और ट्रांसफार्मर फुंक गया है। जनता बीजेपी के खिलाफ 440 वोल्ट का करंट लगाकर वोट करेगी।

आजमगढ़ जहरीली शराब से मौत लचर कानून-व्यवस्था का नतीजा: पीएल पुनिया
लखनऊ. “उत्तर प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था अपराधियों को पकड़ने में कमजोर है और जहरीली शराब के सेवन से लोगों की मौत हो रही है।” उत्तर प्रदेश कांग्रेस इलेक्शन कैंपेन कमेटी के चेयरमैन पीएल पुनिया ने आजमगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा। कहा कि आजमगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतें उत्तर प्रदेश में तार-तार हुई क़ानून व्यवस्था का एक और नमूना है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर तत्काल एक्शन लेते हुए, जिम्मेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।