
शामली. UP Elections 2022 : कड़ाके की ठंड के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को शामली के कैराना पहुंचे और घर-घर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान जनसंपर्क कार्यक्रम में उनके साथ कैराना से भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह, गन्ना मंत्री सुरेश राणा व सांसद प्रदीप चौधरी भी मौजूद रहे। शामली ने 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है। 2014 के बाद पहली बार कैराना पहुंचे अमित शाह ने कहा कि अब कैराना में आकर शांति मिलती है। यही कैराना है जहां पलायन होता था लेकिन अब पलायन कराने वाले खुद पलायन कर गए हैं। उन्होंने कहा, “आज मैं कैराना में पलायन पीड़ित मित्तल परिवार के साथ बैठा। परिवार के 11 लोग मौजूद रहे। यह सभी पहले पलायन कर गए थे और अब यहां दोबारा आकर सुरक्षित माहौल में अपना व्यापार कर रहे हैं। यूपी का माहौल देखकर लगता है कि इस बार प्रदेश में भाजपा फिर से 300 पार जाएगी।”
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि सीएम योगी ने यूपी में विकास की गति को तेज किया है। साथ ही प्रदेश की कानून व्यवस्था भी बेहतर हुई है। 2014 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बनने व 2017 में प्रदेश में योगी के नेतृत्व में सरकार बनने पर समग्र विकास हुआ है। एयरपोर्ट, एक्सप्रेस वे, मेडिकल कालेज समेत तमाम योजनाएं उत्तर प्रदेश व देश में प्रभावी ढंग से लागू हुईं। पूरे देश में विकास की लहर दिखाई देती है। भाजपा सरकार में हर गरीब को सुविधाएं दी जा रही हैं।