
लखनऊ. UP Elections 2022- दल-बदल और सियासी उठा-पटक के बीच भारतीय जनता पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अपनी रणनीति बदल ली है। दो दिन पहले तक जहां बीजेपी 25 फीसदी विधायकों के टिकट काटने की रणनीति पर काम कर रही थी वहीं, बुधवार को दिल्ली में हुई आलाकमान की बैठक में फिलहाल इस रणनीति पर विराम लगा दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह सिटिंग विधायकों के अंधाधुंध टिकट काटने के फैसले के खिलाफ हैं। माना जा रहा है कि अब सिर्फ एक दर्जन विधायकों पर तलवार लटक रही है, बाकी को एडजेस्ट किया जाएगा। मतलब सीट बदलकर उन्हें दूसरी जगह से चुनाव लड़ा जा सकता है।
खबरों के मुताबिक, भाजपा की प्रदेश समिति की बैठक में यह बात सामने आई थी कि जिन सीटों पर मौजूदा विधायकों के खिलाफ हवा है, उनका पत्ता कट सकता है, मगर अब भाजपा ने इसकी काट निकाल ली है। जहां-जहां विधायकों के खिलाफ नाराजगी है, वहां कैंडिडेट को ही बदल दिया जाएगा और मौजूदा विधायक को दूसरी जगह से टिकट दिया जाएगा। ऐसा करने की बड़ी वजह लगातार बीजेपी के विधायकों का पार्टी से इस्तीफा देना है।